कफ्र्यू को बीते नौ दिन, सिर चढ़कर बोल रही सेवा

  • 4 years ago
एक माह पूर्व सड़कों पर चहल पहल आपस में बतियाते लोग। वाहनों की रेलमपेल और हर गली मोहल्ले में बैठे लोग। ये नजारा आज से करीब एक माह पूर्व देखा गया था। विदेश से आए कोराना संक्रमण से बढ़ी मौतों के बाद पूरी दुनिया हिल गई। आनन-फानन में सभी राज्यों ने तुरंत विचार करते हुए लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई। इसी बीच चूरू के लिए भी दुखद खबर आई कि तबलीगी जमात के सात लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके बाद न केवल प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य महकमें भी हड़कंप मच गया। जिले के लोगों की सांसे थम गई लेकिन प्रशासन ने त्वरित गति से निर्णय लेते हुए चूरू व सरदारशहर कस्बे में कफ्र्यू लगा दिया। आज चूरू में कफ्र्यू को नौ दिन बीत गए लेकिन सड़कों पर चहल-पहल नहीं है। केवल और केवल सड़कों पर पुलिस का पहरा है। पुलिस की ओर से चारों तरफ के नाके सील किए गए हैं। आने जाने वाले लोगों की सघनता के साथ ही जांच की जा रही है। इधर दूसरा पहलू जरूरतमंद लोगों की सेवा का है। विभिन्न सामाजिक संगठन अपने, अपने स्तर पर राशन सामग्री पहुंचाने में लगे हैं। वहीं दिनरात पहरे में जुटी पुलिस की मदद के लिए भी लोग आगे हाथ बढ़ा रहे हैं। वहीं वार्डों में विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि कोरोना जैसी महामारी से निपटा जा सके। संकट की इस घड़ी में हर वर्ग सेवा में तैनात है। इस दौरान सोश्यल डिस्टेंस का भी खूब ध्यान रखा जा रहा है ताकि कोई भी पीडि़त ना हो। स्वास्थ्य महकमे की टीमें जिले में घर-घर सर्वे कर स्क्रीनिंग करने में जुटी है ताकि कोई महामारी से पीडि़त है तो उसका तुरंत उपचार कराकर उसे स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके। चूरू जिले के शहरों में भले ही वीरानी छा गई हो लेकिन हर घर तक राशन पहुंचाने में जुटे सेवादारों की सेवा में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी घर-घर आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

Recommended