नई दिल्ली, 26 अगस्त। दुनिया अजीबों गरीब चीजों से भरी पड़ी है। शायद ही कभी ऐसी शारीरिक विकृति के बारे में आपने सुना होगा जो अभिशाप नहीं लड़की के लिए वरदान बन चुकी है। हम आपको ऐसी ही लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी शारीरिक विकृति उसके लिए नियामत बन गई हैं। ये 21 साल की रेली डेविस है जो एक ऐसी स्थिति के साथ जीवन जी रही हैं जो बिलकुल सामान्य नहीं है। रेली के दो वजाइना यानी दो योनी हैं। आप सुनकर ये ताज्जुब हो रहा होगा लेकिन रेली ने बताया कि ऐसे में उसके लिए सेक्स के दौरान मिलने वाली खुशी का एहसास कैसा होता है?
Category
🗞
News