Kalikesh Narayan Singh Deo ने IANS को कहा, 'Shooting इस बार Olympics में अच्छा करेगा'

  • 3 months ago
आईएएनएस से खास बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने मनु भाकर की जीत पर कहा, यह इंडिया का पहला मेडल है पेरिस में, और शूटिंग में 12 साल बाद मेडल मिला है तो खुशी का माहौल है, टीम में काफी उत्साह है I उन्होंने कहा, कल भी जो खिलाड़ियों का प्रदर्शन था उसमें हमारी मिक्स एयर राइफल टीम नंबर 6 पर आई थी I सरबजोत सिंह भी पिस्टल शूटर है वो एक ही इंनर पॉइंट से बच गए I सभी शूटर्स का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है आज मनु भाकर को मेडल मिला है और आगे भी काफी मौके हमें मिलेंगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए I साथ ही कलिकेश नारायण सिंह देव ने कहा, हमारे दो शूटर्स ने कल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जिसको लेकर हमारे शूटर्स काफी उत्साहित हैं और अच्छे प्रदर्शन की संभावना है और मुझे लगता है शूटिंग इस बार ओलंपिक में अच्छा करेगाI


#Olympics #Shooting #IANSinOlympics #KalikeshNarayanSinghDeo #KalikeshNarayanSinghDeoexcusive #NationalRifleAssociationofIndia #NRAI #SarabjotSingh

Category

🥇
Sports
Transcript
00:00This is India's first medal in Paris, and we've won a medal after 12 years of shooting.
00:06It's a happy atmosphere, the team is very excited.
00:09Yesterday's performance of the players, our mixed air rifle team came in at number 6.
00:15And Sarbjot, who is a pistol shooter, was saved from one inner point in the qualification.
00:26So it was a very good performance by the shooters.
00:29And today Manu got this medal, and in the next 10 days we have 10-12 more events.
00:35In which we have good chances of doing a good performance.
00:39Yesterday, two shooters have qualified for the finals.
00:44One in air rifle men, one in air rifle women.
00:47Then the mixed team's air pistol event is also coming up.
00:51So our shooters are very excited, and there is a possibility of good performance.
00:57And I think shooting will do well this time in the Olympics.

Recommended