पार्वती, चंबल नदी उफान पर, राजस्थान-मध्यप्रदेश से संपर्क कटा

  • 2 months ago
कोटा. हाड़ौती अंचल में शनिवार को बूंदाबांदी होकर रह गई। वहीं, चम्बल के कैचमेंट एरिया व मप्र में हो रही अच्छी बारिश के चलते कोटा जिले में खातौली स्थित पार्वती और चंबल नदी में लगातार पानी की आवक जारी है। पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है। इसके चलते स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग पिछले करीब 42 घंटे से अवरुद्ध है। राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा हुआ है।

वहीं, चंबल नदी की झरेर पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है। इसके चलते पिछले 8 दिनों से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग अवरुद्ध है। वाहन चालकों को लंबा चक्कर लगाकर सवाईमाधोपुर पहुंचना पड़ रहा है। कोटा में सुबह मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप खिली, लेकिन शाम को बादल छाए और बूंदाबांदी हुई। कोटा का अधिकतम तापमान 4 डिग्री बढ़कर 32.4 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बारां जिले के कुछ क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई।
कोटा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केन्द्र के अनुसार, झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है। इसके आगामी 48 घंटों में एमपी से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 4-5 अगस्त को इस तंत्र का राज्य में सर्वाधिक प्रभाव रहने तथा अधिकांश भागों में मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 4 अगस्त को कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। 5-6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Please see the complete disclaimer at https://sites.google.com

Recommended