कोटा. हाड़ौती अंचल में रविवार को घने काले बादल छाए और अच्छी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हैं। कई जगहों पर झरने बह रहे हैं। बांधों में भी पानी की आवक जारी है। रविवार को अवकाश होने से पर्यटन स्थलों पर भीड़ रही। लोगों ने बारिश के बीच मौसम का आनंद लिया।
कोटा शहर में दिनभर बादल छाए रहे। शाम 5 बजे कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई। ग्रामीण पुलिस लाइन के पास देवाशीष सिटी में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से सड़क पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों को निकलने में परेशानी हुई। कोटा में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटे की रही।
इधर, मप्र व कोटा जिले में हो रही बारिश के चलते खातौली क्षेत्र में पार्वती नदी की पुलिया पर चार फीट तक पानी की आवक बनी हुई है। स्टेट हाइवे 70 कोटा-शिवपुरी मार्ग सुबह 8 बजे करीब बंद हो गया। मार्ग बंद होने के बाद दोनों और वाहनों के पहिए थम गए। आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। सड़क मार्ग से राजस्थान-मध्यप्रदेश का सम्पर्क कट गया। कोटा जिले के रामगंजमंडी में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। आलनिया बांध में डेढ़ फीट पानी की आवक हुई।
शहर सहित जिले में कई जगह बरसात
बूंदी जिले में बादल मेहरबान रहे। शहर में सुबह से ही हल्की बारिश होती रही। सुबह नौ बजे बारिश हुई, इससे सडक़ों पर पानी जमा हो गया। बाद में बादल छाए रहे। दोपहर एक बजे फिर से मध्यम दर्जे की बरसात हुई। नदी-नालों में जोरदार पानी की आवक हुई। शाम चार बजे बारिश का दौर शुरू हुआ तो नागदी बाजार में भी पानी आ गया। केशवरायपाटन, कापरेन, नोताड़ा, रामगंजबालाजी, नमाना में भी बारिश हुई। बूंदी में 29, तालेड़ा में 20, के.पाटन में 3, इन्द्रगढ़ में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मानसून मेहरबान, बांधों में पानी की आवक
झालावाड़ जिले में बीते तीन दिन से जिला मुख्यालय सहित जिले में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बरसात का दौर जारी है। बारिश से कई एनिकट छलक गए तो बांधों में पानी की आवक जारी है। झालावाड़ शहर में दोपहर बाद करीब एक घंटे जोरदार बारिश से सड़कें दरिया बन गई। रविवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक झालावाड़ में 16, रायपुर में 6, अकलेरा में 4, झालरापाटन में 14, गंगधार में 3, मनोहरथाना में 4, पचपहाड़ में 9, सुनेल में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारां जिले के मांगरोल कस्बे में सुबह से ही छाए बादल रहे। रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद शाम को आधा घंटे मूसलाधार बारिश हुई। भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा।
आगे चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके अगले तीन-चार दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। कोटा शहर में 12 अगस्त को रिमझिम बारिश होगी। 13 को तेज बारिश होगी। 14-15 को रिमझिम बारिश होगी।
कोटा शहर में दिनभर बादल छाए रहे। शाम 5 बजे कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई। ग्रामीण पुलिस लाइन के पास देवाशीष सिटी में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से सड़क पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों को निकलने में परेशानी हुई। कोटा में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 9 किमी प्रति घंटे की रही।
इधर, मप्र व कोटा जिले में हो रही बारिश के चलते खातौली क्षेत्र में पार्वती नदी की पुलिया पर चार फीट तक पानी की आवक बनी हुई है। स्टेट हाइवे 70 कोटा-शिवपुरी मार्ग सुबह 8 बजे करीब बंद हो गया। मार्ग बंद होने के बाद दोनों और वाहनों के पहिए थम गए। आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। सड़क मार्ग से राजस्थान-मध्यप्रदेश का सम्पर्क कट गया। कोटा जिले के रामगंजमंडी में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। आलनिया बांध में डेढ़ फीट पानी की आवक हुई।
शहर सहित जिले में कई जगह बरसात
बूंदी जिले में बादल मेहरबान रहे। शहर में सुबह से ही हल्की बारिश होती रही। सुबह नौ बजे बारिश हुई, इससे सडक़ों पर पानी जमा हो गया। बाद में बादल छाए रहे। दोपहर एक बजे फिर से मध्यम दर्जे की बरसात हुई। नदी-नालों में जोरदार पानी की आवक हुई। शाम चार बजे बारिश का दौर शुरू हुआ तो नागदी बाजार में भी पानी आ गया। केशवरायपाटन, कापरेन, नोताड़ा, रामगंजबालाजी, नमाना में भी बारिश हुई। बूंदी में 29, तालेड़ा में 20, के.पाटन में 3, इन्द्रगढ़ में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मानसून मेहरबान, बांधों में पानी की आवक
झालावाड़ जिले में बीते तीन दिन से जिला मुख्यालय सहित जिले में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बरसात का दौर जारी है। बारिश से कई एनिकट छलक गए तो बांधों में पानी की आवक जारी है। झालावाड़ शहर में दोपहर बाद करीब एक घंटे जोरदार बारिश से सड़कें दरिया बन गई। रविवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक झालावाड़ में 16, रायपुर में 6, अकलेरा में 4, झालरापाटन में 14, गंगधार में 3, मनोहरथाना में 4, पचपहाड़ में 9, सुनेल में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारां जिले के मांगरोल कस्बे में सुबह से ही छाए बादल रहे। रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद शाम को आधा घंटे मूसलाधार बारिश हुई। भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा।
आगे चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके अगले तीन-चार दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। कोटा शहर में 12 अगस्त को रिमझिम बारिश होगी। 13 को तेज बारिश होगी। 14-15 को रिमझिम बारिश होगी।
Category
🗞
News