SC/ST कोटे में क्रीमी लेयर लागू नहीं करने के फैसले का JDU ने किया स्वागत

  • 2 months ago
केंद्रीय मंत्रपरिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में एससी एसटी कोटे में क्रीमी लेयर लागू नहीं करने के फैसले का सरकार की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने स्वागत किया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार महादलित की श्रेणी बनाकर ये काम पहले ही कर चुके हैं। वहीं मनीष सिसोदिया की जमानत पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है और उनको आरोप मुक्त नहीं किया गया है। जबकि वक्फ बोर्ड के मामले पर उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के लिए जेपीसी गठित की गई है जिसको भी JPC जिसको भी अपनी बात रखनी है, वो वहां रख सकते हैं।

#modicabinetmeeting #scstquota #sanjayjha #jdu #manishsisodia #waqfboard

Category

🗞
News
Transcript
00:00बिहार में नितिन्स कुमार भीने सब कटेगरेशन का काम 2007 में ही किया था
00:07खास करके जो महादलित मिशन बनाया और उन लोगों के लिए जो अफर्मेटिव एक्शन करना था उन लोगों को किया, उन लोगों को अपलिफ्ट किया
00:16और जो भी वो तो सही बोले है, सही डिसीजन है वो, क्रीमी लेयर बाला जो बोले है, यही लाइन है
00:23अब इसपे क्या कॉमेंट करना है, मैं मैटर कोड में है, सब जुडिस है मैटर, कोई कोड उनको रिहाब मैंने फ्री कर दिया है, क्या केस है, केस तो चली रहा है न भी
00:32क्रीमी लेयर बताया न अभी तो कमीटी बन गई, जेपीसी बन गई है और जिनको जो बात रखना है, जा करके जेपीसी के सामने इस विषय पर बात रख सकते है

Recommended