• 3 months ago
सवाईमाधोपुर. जिले में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर अलसवेरे मूसलाधार बारिश हुई। इससे जगह-जगह पानी ही पानी हो गया। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी रही। इससे आमजन जनजीवन प्रभावित रहा। जिला मुख्यालय पर बीते 24 घंटे में 7 इंच पानी बरसा। बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 179 एमएम बारिश दर्ज की जबकि माानटाउन क्षेत्र में 150 एमएम बारिश दर्ज की।
दस घंटे अंधेरे में डूबी रही कॉलोनियां
जिला मुख्यालय पर भारी बारिश के चलते राजनगर सहित कई जगहों पर विद्युत ट्रांसफार्मर पानी में डूब गए तो कई जगह पर तार टूट गए। ऐसे में सुबह सात बजे से ही बिजली कटौती रही। सुबह सात बजे से गई बिजली शाम पांच बजे आई। दिनभर बिजली गुल होने से लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित रहे। ऐासे में लोगों को अंधेरे में या मोबाइल की टॉर्च जलाकर घरेलू कामकाज करने पड़े।
बीते 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
रैनगेज स्टेशन बारिश
ढील बांध 15
मानसरोवर 104
देवपुरा 109
पांचोलास 66
खण्डार 64
मोरासागर 61
भाड़ौती 142
सवाईमाधोपुर(मानटाउन) 150
सवाईमाधोपुर(तहसील) 179
खण्डार(तहसील) 107
खण्डार 26
चौथकाबरवाड़ा 23
बामनवास 48
मलारना डूंगर 89
बौंली 74
मित्रपुरा 119
गंगापुरसिटी 54
वजीरपुर 89

सवाईमाधोपुर. राजनगर में जैन मंदिर के पास लटिया नाला उफान पर व पानी में डूबा विद्युत ट्रांसफार्मर।

Category

🗞
News

Recommended