CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में साइबर अलर्ट...पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत स्थानीय पीजी कॉलेज मैं साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान पत्रिका टीम द्वारा किया गया। जहां साइबर क्राइम को बताने व समझते हुए एक्सपर्ट के रूप में सहायक अध्यापक कंप्यूटर साइंस वेंकटेश्वरी देवांगन ने बताया कि,शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले काफी एजुकेटेड फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट में फील्ड स्किल्ड होते हैं यही वजह है की जानकार भी उनके झांसे में आ जाते हैं।
आज के समय में हर कोई ऑनलाइन जुड़ा हुआ है और इसी का कुछ लोग फायदा उठाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऑनलाइन ठगी हर उम्र के लोगों के साथ हो रही है उन्होंने यह भी कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के झांसे में ना आए और इस तरह के होने वाले लुभाने से बचना चाहिए इसकी पूरी तहकीकात भी कर लेनी चाहिए जिससे हमारी मेहनत की कमाई हमारे पास ही सेव रह सके। इस मौके पर जिला संगठन नस शशि भूषण कन्नौजे, पूर्णिमा कवर, अंबर दास बैरागी सहित छात्र-,छत्राये मौजूद रहे। जिन्होंने ऐसे झांसे से बचने की शपथ ली।
आज के समय में हर कोई ऑनलाइन जुड़ा हुआ है और इसी का कुछ लोग फायदा उठाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऑनलाइन ठगी हर उम्र के लोगों के साथ हो रही है उन्होंने यह भी कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के झांसे में ना आए और इस तरह के होने वाले लुभाने से बचना चाहिए इसकी पूरी तहकीकात भी कर लेनी चाहिए जिससे हमारी मेहनत की कमाई हमारे पास ही सेव रह सके। इस मौके पर जिला संगठन नस शशि भूषण कन्नौजे, पूर्णिमा कवर, अंबर दास बैरागी सहित छात्र-,छत्राये मौजूद रहे। जिन्होंने ऐसे झांसे से बचने की शपथ ली।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00It's a crime.
00:02It's a crime.
00:04So I request the police...