बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके में जिन किसानों ने खरीफ की फसलों के वक्त हुई बरसात के बाद बिना पानी वाले इलाकों में चना व सरसों की बुवाई कर दी, ताकि बाद में एक - दो मावठ हो जाए तो पैदावार हो जाएगी, लेकिन अब तक मावठ नहीं होने से किसानों की चना व सरसों की फसल सूखने लग गई है, जिन किसानों के पास सिंचाई के संसाधन है, वे तो अपने खेतों में पानी भरा रहे हैं, जिनके पास पानी के संसाधन नहीं है वे पांच- पांच सौ रुपए में टैंकरों में पानी मंगवाकर खेतों में फसलों में पानी भरा रहे हैं। किसानों को है 98482 हैक्टेयर भूमि में चने व सरसों की फसल में मावठ का इंतजार है। यदि एक या दो मावठ हो जाए तो इन खेतों में पैदावार बम्पर हो सकती है।
Category
🗞
News