• 4 years ago
बहराइच. नाग की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने 26 लोगों को डस लिया। आपने अभी तक ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा, लेकिन यह हकीकत है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक सांप ने दो दर्जन से अधिक लोगों को डस लिया। ग्रामीणों का कहना है कि नाग पंचमी के दिन किसी ने नाग-नागिन से जोड़े में नाग को मार दिया था। इसके बाद से वह लोगों को चुन-चुनकर अपना शिकार बना रही है। बहराइच जिले रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बाबागंज इलाके में बारिश का पानी भर जाने से खेतों में पानी भर जाने से जहरीले सांप निकल रहे हैं। यहां के शंकरपुर, चिलबिला, बेलभरिया सहित कुछ गांव में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण सहित आधा दर्जन पशुओं को सांप ने डस लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि शंकरपुर गांव में नागपंचमी के दिन जानवरों को चारा लगाने जा रहे इबरार को सांप ने काटने को दौड़ाया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान किसी ने उस जहरीले सांप को मार डाला। घटना के दो दिन बाद सांप ने 26 ग्रामीणों को डस लिया। सांप के काटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।
गांव के लोगों का कहना है कि नागपंचमी के दिन गांव के मंदिर में रह रहे नाग के जोड़े में से नाग को ग्रामीणों ने मार डाला था। उस दिन से गुस्साई नागिन गांव में आतंक मचा रही है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सपेरों को बुलाया। सपेरा शरीफा का कहना है कि बारिश का मौसम है और यहां बड़ी संख्या में सांप है, हम सभी को पकड़ नहीं सकते। पीड़ितों का कहना है कि सोते समय उन्हें सर्प दंश का अहसास होता है, लेकिन उन्हें नागिन दिखाई नहीं देती है। हालत यह हैं कि झाड़-फूंक करने वाले भी गांव में जाने से कतरा रहे हैं। गांव में नागिन की दहशत है, जिसके चलते लोग बच्चों को रिश्तेदारी में भेज रहे हैं।

#Bahraich #NagNagin #Gramin

Category

🗞
News

Recommended