• 8 years ago
Ram Tirath of Sultanpur was with Shashi Kapoor for fourty years

सुल्तानपुर। मशहूर एक्टर शशि कपूरी के निधन के बाद सुल्तानपुर जिले के मिश्राने गांव के रहने वाले राम तीरथ मिश्रा का परिवार भी दुख में डूब गया। राम तीरथ ने अपने साहब को खो दिया था। साहब शशि कपूर के साथ बिताए गए 40 साल को राम तीरथ याद करने लगे। एक्टर बनने की हसरत रखने वाले राम तीरथ ने शशि कपूर के साथ बतौर बॉडीगार्ड और ड्राइवर जिंदगी के काफी साल गुजार दिए।

ज़िला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के मिश्राने गांव निवासी राम अजोर मिश्रा यहां के मूल निवासी रहे। ब्रिटिश हुकूमत में वो कलकत्ता में ड्राइवर की जाब करते थे। 1947 में उनके बेटे राम तीरथ का जन्म हुआ, जैसे-तैसे पिता ने पढ़ाया-लिखाया और हाईस्कूल तक की पढ़ाई कम्प्लीट की। इसके बाद यूपी पुलिस में इन्हें सिपाहियों की नौकरी मिल गई। साल 1972 से 78 तक बतौर सिपाही नौकरी की। इस दरम्यान राम तीरथ लखनऊ के कैंट थाने में ड्यूटी कर रहे थे, तभी यहां फ़िल्म जुनून की शूटिंग करने शशि कपूर, शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह आए थे। राम तीरथ की ड्यूटी शूटिंग में सिक्योरिटी के तौर पर लगाईं गई। शूटिंग में कई दिनों तक ड्यूटी करते और शशि कपूर के व्यवहार को देख रामतीरथ उनसे प्रभावित हो गए। इसके बाद राम तीरथ ने सिपाही की नौकरी छोड़ दी और मुंबई चले गए। वहां वे शशि कपूर के बॉडीगार्ड और ड्राइवर को तौर पर 40 साल तक काम करते रहे। सात साल पहले वे सुल्तानपुर लौटे और अब खेती बारी करते हैं।

Category

🗞
News

Recommended