There is a lot of talk about a marriage these days in Bareilly city, the fact is that Mohammed Alishan, a resident of Bareilly's Mathiya Biharipur, has been married to Hafsa from Lahore city of Pakistan.
बरेली। किसी ने सच ही कहा है कि रिश्ते ऊपर से बनाए जाते हैं, लोग तो बस उसे निभा सकें तो काफी है। बरेली शहर में इन दिनों एक शादी की खासी चर्चा है, दरअसल बात ये है कि बरेली के मठिया बिहारीपुर के रहने वाले मोहम्मद अलीशान की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर की रहने वाली हफ्सा से हुई है। हफ्सा के वालिद पाकिस्तान के जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ही परिवार देश की आजादी के बाद हुए बंटबारे के समय एक दूसरे से जुदा हो गया था। दूल्हा मोहम्मद अलीशान वसीम के चाचा आसिम इम्तियाज ने मीडिया को बताया है की हफ्जा उनके मामू अख्तर हुसैन की पोती हैं। हफ्जा की पढ़ाई लाहौर में हुई है और हफ्सा ने लाहौर से ग्रेजुएशन किया है। रिश्तों को एक बार फिर जोड़ने के मकसद से पाकिस्तान जाना हुआ था, तभी दोनों परिवार ने एक बार फिर संबंध जोड़े और उन्हें और गहरा करने के लिए अलीशान और हफ्शा के रिश्ते को तय कर दिया।
बरेली। किसी ने सच ही कहा है कि रिश्ते ऊपर से बनाए जाते हैं, लोग तो बस उसे निभा सकें तो काफी है। बरेली शहर में इन दिनों एक शादी की खासी चर्चा है, दरअसल बात ये है कि बरेली के मठिया बिहारीपुर के रहने वाले मोहम्मद अलीशान की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर की रहने वाली हफ्सा से हुई है। हफ्सा के वालिद पाकिस्तान के जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ही परिवार देश की आजादी के बाद हुए बंटबारे के समय एक दूसरे से जुदा हो गया था। दूल्हा मोहम्मद अलीशान वसीम के चाचा आसिम इम्तियाज ने मीडिया को बताया है की हफ्जा उनके मामू अख्तर हुसैन की पोती हैं। हफ्जा की पढ़ाई लाहौर में हुई है और हफ्सा ने लाहौर से ग्रेजुएशन किया है। रिश्तों को एक बार फिर जोड़ने के मकसद से पाकिस्तान जाना हुआ था, तभी दोनों परिवार ने एक बार फिर संबंध जोड़े और उन्हें और गहरा करने के लिए अलीशान और हफ्शा के रिश्ते को तय कर दिया।
Category
🗞
News