Delhi Government के मंत्री Saurabh Bhardwaj ने कहा, ‘कोचिंग सेंटरों के लिए भी बने रेगुलेशन’

  • 3 months ago
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कोचिंग हादसा मामले में नालों की सफाई को लेकर एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संसद में संजय सिंह ने कहा जिस तरीके से स्कूलों के ऊपर रेगुलेशन होते हैं स्कूल के अंदर बिल्डिंग कैसी हो कितने बच्चों को पढ़ाने की अनुमति हो। कितना एरिया कवर्ड हो, कितना एरिया खुला हो, फीस क्या हो, प्रॉफिट कितना हो जिस तरीके से रेगुलेशन प्राइवेट स्कूलों पर दिल्ली सरकार ने लगाई इस तरीके के रेगुलेशन केंद्र सरकार को कोचिंग सेंटर के लिए बनाने चाहिए यह बहुत जरूरी है। यह मामला सिर्फ दिल्ली का नहीं है, मुखर्जी नगर का नहीं है, राजेंद्र नगर का नहीं है, कोटा का भी है और कई सारे शहरों का है। इलाहाबाद हो या कोटा हो वहां पर छात्रों के साथ एक्सप्लोइटेशन हो रहा है। गरीब किसान अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ने के लिए भेजता है। कहां से लेगा वह लाखों रुपए इसके ऊपर रेगुलेशन बनना चाहिए हम लोग संसद में भी आवाज उठा रहे हैं आगे भी आवाज उठाते रहेंगे।

#saurabhbhardwaj #mp #aap #aapprotest #delhinews #delhilg #mcd #aapgovernment

Category

🗞
News
Transcript
00:00Today, Sanjay Singh has said in the Parliament that the way schools are regulated,
00:09how the building is, how many children are allowed to study, how much space is covered, how much space is open,
00:20what are the fees, how much is the profit, the way the Delhi government has imposed regulations on private schools,
00:29the central government should make such regulations for coaching schools.
00:36This is very important.
00:38This is not only the case of Delhi, Mukherjee Nagar, Rajinder Nagar, Kota,
00:46and many such urban centres, be it Allahabad or Kota, where students are exploited,
00:54poor farmers cut off their stomachs and send their children to study,
00:59from where will they get lakhs of rupees?
01:01There should be regulation on this.

Recommended