• last month
सवाईमाधोपुर.जिला मुख्यालय पर खैरदा की मधुबन कॉलोनी में सोमवार रात को चोर किराना दुकान का ताला तोडकऱ सामान चुरा ले गए। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए। घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली थाने में शिकायत सौंपी है।
पीडि़त कविश पुत्र गौतम चंद जैन ने बताया कि खैरदा मधुबन कॉलोनी में पुलिया के पास उसकी किराने की दुकान संचालित है। सोमवार रात करीब एक बजे अज्ञात चारों ने दुकान का ताला तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। दुकान में किराने का सामान चुरा ले गए। वहीं दुकान में लगे चार सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ गए। चोरी होने का पता सुबह दुकान खोलने के बाद चला। दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा था। घटना के बाद कोतवाली थाने में फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दुकान का मौका मुआयना किया। पीडि़त के अनुसार करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Category

🗞
News
Transcript
00:30When did the theft happen?
00:40Around 1 am
00:42In Khedda?
00:44Yes
00:46What is your name?
00:48Kabish
00:50What items were stolen?
00:52Cigarettes, cigarettes and other items
01:00How much loss did you face?
01:02Around 1.5 to 2 lakhs
01:04Did the police come?
01:06Yes
01:08What did the police say?
01:10They said they will investigate

Recommended