• last year
सवाईमाधोपुर. जिले में भले ही इस बार औसत से दोगुनी बारिश हो चुकी है मगर इस बार मानसूनी बारिश कहर बनकर टूटी और देखते ही देखते 27 जनों की जिंदगी लील गई। हादसों में 20 जने नदी में डूब गए थे। वहीं करीब आधा दर्जन लोग सेल्फी लेते हुए पानी में बह गए थे। उधर, 27 मौतों के बाद परिजनों ने मुआवजे के लिए राज्य सरकार से गुहार भी लगाई है लेकिन परिजनों को अब तक मुआवजे की राशि का इंतजार है।
जुलाई में एक, अगस्त में 14 व सितम्बर में 12 की मौत
जिले में जुलाई माह में 29 जुलाई को गलवा नदी में बहने से राहुल वर्मा निवासी चौथकाबरवाड़ा की मौत हुई थी, जबकि अगस्त माह में 14 मौते हुई थी। इनमें 3 अगस्त को कच्चे मकान की दीवार गिरने से पुनीदेवी रैगर निवासी पीपलदा की मौत हो गई। वहीं 4 अगस्त को भारजा एनिकट की रपट के पास बनास में डूबने से शादाब खां निवासी लालसोट, 12 अगस्त को जतिधाम नाले में डूबने से कल्लू आदिवासी निवासी श्योपुर, 13 अगस्त को खेत में डूबने से भागीरथ बैरवा निवासी खण्डार, 14 अगस्त को लटिया नाले में डूबने से जम्मू राजावत निवासी खैरदा, 15 अगस्त को बनास नदी में डूबने से पाना देवी निवासी डिडायच, 17 अगस्त को अमरेश्वर महादेव में डूबने से सुनीलसिंह गुर्जर निवासी छीतर की झौंपड़ी की मौत हो गई। इसी प्रकार सितम्बर में 12 जनों की मौत हुई है।
एक ही दिन में दो से तीन जनों की मौत
18 अगस्त को खण्डार क्षेत्र के रानी तालाब में डृूबने से मोहम्मद आकिर निवासी छाण व इसी दिन मलारना डूंगर में बालोत की निगोह पुलिया में गिरने से आहद खान निवासी बहतेड़ की मौत हो गई। इसके अगले दिन 19 अगस्त को चौथकाबरवाड़ा एनिकट में डूबने से विक्रम बैरवा निवासी आदलवाड़ा एवं इसी दिन ढील बांध में पैर फिसलने से सुरेश बैरवा निवासी गंगापुरा(निवाई) की मौत हो गई। इसी प्रकार पांच सितम्बर को झाड़ौदा रपट से बनास नदी में डूबने से विनोद बैरवा निवासी नटवाड़ा एवं इसी दिन रणथम्भौर किले में रानी तालाब में डूबने से धारासिंह पुजारी निवासी बलोड़(बहरोड), इसी दिन मलारना डूंगर में मकान गिरने से मलबे में दबने के दौरान अमन मीना निवासी माणाली की मौत हो गई थी। इसी प्रकार 6 सितम्बर को धमूण खुर्द में कुएं में गिरने से रणजीत हरिजन निवासी बाड़ाबस्ती अन्नतपुर(कोटा), चौथकाबरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी में डूबने से जयनारायण कीर निवासी समुद्रपुर(सारसोप)की मौत हो गई। वहीं 10 सितम्बर को खण्डार क्षेत्र में बनास नदी में डूबने से रामदयाल गुर्जन निवासी डाबीच, गंभीर नदी में डूबने से टींकू धोबी निवासी चकेरी की मौत हो गई।

फैक्ट फाइल...
- मानसून सत्र में कुल मृतकों की संख्या-27
- अन्य जिलों में मृतकों की संख्या जिनका प्रकरण मूल ही आर्थिक सहायकता के लिए संबंधित जिले में स्थानान्तरित किया गया-10
- मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाए गए प्रकरणों की संख्या-8
- प्रकरण में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जानी है-1
-प्रकरणों की संख्या जो आवेदक के स्तर पर लंबित है-7

इनका कहना है...
मानसून सत्र में मारे गऐ लोगों के प्रस्ताव बनाकर मुआवजे के लिए हमने राज्य स्तर को भेज दिया। सरकार की ओर से ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
जगदीश आर्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching!

Recommended