• yesterday
पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर निर्मित पुलिए पर सोमवार को सुबह एक निजी यात्री बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार एक महिला सहित तीन जने और बस की छत पर सवार एक यात्री घायल हो गया। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। एक निजी यात्री बस सोमवार को सुबह करीब 11 बजे पोकरण से फलोदी के लिए रवाना हुई। करीब साढ़े 11 बजे रामदेवरा से फलोदी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर स्थित सरणायत पुलिए पर मोड़ में सामने से आ रही एक कार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार मुंबई के बोरीवली निवासी प्रफुल राठी (55) पुत्र मोहनलाल, उसकी पत्नी सोनाली (51) व कार चालक जोधपुर के खेड़ापा थानांतर्गत लवेरा निवासी राजेन्द्र (24) पुत्र लालाराम घायल हो गए।

Category

🗞
News

Recommended