• 2 days ago
इस ज्ञान से यह अनुभव हुआ है की पहले अगर घरमें कुछ भी नुकसान हो जाता था तो बहुत दुःख होता था और सामनेवाली व्यक्ति कोही दोषित देखके डाँटते थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति में यही खयाल आता है की कहीं तुम्हे चोट तो नहीं लगी। इससे सामनेवाले को भी शांति रहती है और घरमें हँसी ख़ुशी का वातावरण बने रहता है।

Recommended