• 2 days ago
◆ एक साल पहले तय हुई थी शादी, दोनो फोन पर करते रहते थे बातचीत, लड़के के जिद से जल्दी हुई थी शादी
◆ खुशनुमा माहौल में विदा हुई थी बारात, सुहागरात के कमरे में मिला दोनो का शव
अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज में नवविवाहित जोड़े की मौत एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गया है। साल भर पहले दोनो की शादी तय हुई थी। दोनो फोन पर बातचीत भी करते रहते थे। कन्या पक्ष मार्च में शादी करना चाहता था, लेकिन वर पक्ष के कहने पर शादी मार्च में हो गयी। ऐसे सुहागरात के दिन हुई इस तरह की घटना का परिवार से लेकर मोहल्ले वालों तक को कोई विश्वास नहीं हो रहा है।

Category

🗞
News

Recommended