हिण्डौनसिटी. सवा साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार जिला चिकित्सालय में सोमवार को डायलिसिस सुविधा शुरू हो गई। अब क्षेत्र के किडनी रोगियों को इसके लिए दूसरे शहरों में जाने से राहत मिल गई है। चिकित्सालय की ओपीडी विंग में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता ने फीता काट व मशीनों का विधिवत पूजन कर डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया। पहले दिन बयाना के गांव धाधरैन निवासी किड़नी रोगी का डायलिसिस किया गया। डायलिसिस सेवा शुरू कराने के लिए पत्रिका ने मुहिम चला कर शृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित किए थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00oh
00:02oh
00:04oh
00:06oh
00:08oh
00:10oh
00:12oh
00:14oh