• 6 years ago
pune man using toyota fortuner to haul garbage after unhappy of its servicing

आप लाखों रुपए खर्च करके आलिशान कार खरीदें, लेकिन चंद रोज़ में ही उसमें खराबी निकल आए। इसके लिए आप बार-बार कंपनी में शिकायत करें, मगर कोई सुनवाई न हो, तो आपका गुस्सा होना लाजमी है। मुमकिन है कि इस गुस्से में आप कंपनी के खिलाफ अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाएं, लेकिन पुणे के पिंपरी चिंचवड़ निवासी हेमराज चौधरी ने अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए कुछ अलग किया। चौधरी ने अपनी 40 लाख की गाड़ी से कूड़ा उठाया और उसे कंपनी के शोरूम के सामने खड़ी कर आए।

निगड़ी निवासी हेमराज चौधरी ने 18 मार्च को भोसरी स्थित शोरूम से 40 लाख की कीमत वाली टोयोटो फॉर्च्यूनर खरीदी थी। लेकिन चंद रोज़ में ही गाड़ी में खराबी आने लगी। हेमराज ने कंपनी से इसकी शिकायत की, उन्हें उम्मीद थी कि पहली सर्विस में परेशानी दूर हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Category

🗞
News

Recommended