सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा स्थित विनोबा बस्ती के लोग नाले पर पुलिया नहीं होने से शव को पानी में होकर ले जाने को मजबूर है। वहीं गुरुवार को भी विनोबा बस्ती वार्ड नं 23 में रहने वाले एक बस्ती वासी की मौत हो गई। लेकिन बस्ती वासियों के आगे शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान तक ले जाना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं था। बस्ती के लोगो को मजबूरन शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान तक ले जाने के लिए तेज बह रहे नाले में होकर गुजरना पड़ा। वार्ड नं 23 विनोबा बस्ती की पार्षद मेघा वर्मा का कहना हे की विनोबा बस्ती से श्मशान तक जाने के लिए बीच में एक नाला पड़ता है लेकिन बारिश के दिनों अगर बस्ती के किसी घर में मौत हो जाती हे तो बस्ती वासियों को शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान तक ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बस्ती में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। तेज बारिश के चलते नाले में पानी का तेज बहाव था । शव का अंतिम संस्कार भी होना जरूरी था। ऐसे में बस्ती वालो को अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बह रहे नाले से होकर शव को श्मशान तक लेकर जाना पड़ा। विनोबा बस्ती के लोगो ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से जल्द बस्ती के लोगों की समस्या दूर करने की मांग की।
Category
🗞
News